ग्रीन बेल्ट पर निर्माण पर नोटिस जारी पर कार्यवाही कुछ नहीं

– 18 लोगो को और किये जारी नोटिस, अब तक 29 को मिल चुके नोटिस

देवास। रसूलपुर बायपास चौराहा पर एक आदिवासी की कृषि भूमि व ग्रीन बेल्ट की भूमि पर हुए निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन असमंजस की स्थिति में है और नगर निगम द्वारा ग्रीन बेल्ट की भूमि पर किए गए निर्माण को लेकर 11 भूखंडधारियों को करीब दो माह पूर्व नोटिस जारी किए गए थे और उन्हें 7 दिवस के भीतर अपने जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था, किंतु दो माह बीत जाने के बाद भी 11 लोगों के जवाब नहीं आए है और ना ही उन पर वैधानिक कार्यवाही हुई है। इसी बीच अब नगर निगम के सिटी इंजीनियर नागेश वर्मा ने 18 अन्य भूखंड धारियों को नोटिस जारी कर 7 दिवस के भीतर उनसे मय दस्तावेज के जवाब देने के लिए कहा है। अब देखना है कि 29 भूखंडधारियों पर नगर निगम कोई वैधानिक कार्यवाही करता है या फिर नोटिस का खेल बदस्तूर जारी रहता है।
गौरतलब है कि रसूलपुर बायपास चौराहा पर एक आदिवासी की करीब 32 बीघा भूमि शहर के प्रभावशाली लोगों ने किसी तरह अपने नाम से करवा ली थी और फिर उक्त भूमि के ग्रीन बेल्ट वाले हिस्से में छोटे-छोटे भूखंड काटकर बाले-बाले बेच दिये। इन भूखंडधारियों ने ग्रीन बेल्ट पर बड़े-बड़े निर्माण कर अपने कारोबार प्रारंभ कर दिये। इस पूरे मामले की आदिवासी द्वारा कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक को शिकायत की गई। इसके बाद राजस्व विभाग व नगर निगम का अमला हरकत में आया, जहां आदिवासी की भूमि को लेकर एसडीएम प्रदीप सोनी ने नोटिस जारी किये है। वहीं ग्रीन बेल्ट की भूमि पर निर्माण को लेकर नगर निगम द्वारा 29 लोगों को नोटिस जारी किए है। उधर बताया जा रहा है कि नगर निगम ग्रीन बेल्ट पर बने निर्माण कार्यों को तोडऩे की पूरी योजना बना चुका था और इस योजना पर अमल होता, इससे पहले ही कई कद्दावर नेताओं ने मामले में हस्तक्षेप किया और मुहिम को शुरु होने से पहले ही रुकवा दिया। बताया यह भी जा रहा है कि ग्रीन बेल्ट की भूमि पर कई असरदार नेताओं, राजस्व विभाग के अधिकारी ने भी भूखंड ले रखे है। शायद एक वजह यह भी है कि इस ओर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इन लोगों को जारी किये नोटिस
1. नवीन पिता राजू गुप्ता
2. शानु पिता रमजान अली
3. जाकिर पिता जीतू अली
4. श्रीमती अफसाना बी पिता करामत अली
5. हारून पिता अमर अली
6. अफसर पिता वजेद अली
7. मुबारिक पिता इनायत
8. असलम पिता भुरु अली
9. शब्बीर पिता सरफराज
10. सुमेर सिंह
11. श्रीमती समिता पति डॉ. आर.सी. वर्मा
12. राजू शेख
13. श्रीमती कलाबाई पिता औंकार लाल
14. महालक्ष्मी ग्रेनाईट
15. मजर पिता रमजान अली
16. अनिल पिता रामचंद्र
17. संतोष गोस्वामी
18. आजाद पिता हबीब खान

Post Author: Vijendra Upadhyay