– खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करेंगे तो वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देगा -गायत्री राजे पवार
देवास। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि महारानी चिमनाबाई कन्या उ मा वि में 19 से 21 मई 2022 तक संपन्न हुई 14 वीं राष्ट्रीय जूनियर राष्ट्रीय डॉजबॉल ( बालक/बालिका) प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार, विधायक देवास, अध्यक्षता सुभाष शर्मा तत्कालीन महापौर देवास ने की। विशेष अतिथि पी एस बरार, महासचिव भारतीय डॉजबॉल संघ, खेलगुरु राधेश्याम सोलंकी थे। अतिथियों का स्वागत राजेश यादव सुदेश सांगते,कपिल व्यास, मनोज मल्हार,मनीष जायसवाल, सुनील चौधरी, विपुल चौहान अनिल श्रीवास्तव ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हम यदि खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करेंगे तो निश्चित ही खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे एवं खिलाड़ी को सदैव अपने लक्ष्य की ओर ईमानदारी पूर्वक ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में कहा कि देवास में खेलों की सुविधाएं पहले से अब बेहतर है और हम पूर्ण प्रयास करेंगे कि देवास में खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करायेंगे। विशेष अतिथि पी एस बरार कहा कि देवास में खेलों के लिए बहुत अच्छी सुविधाएं हैं इसके लिए नवम्बर दिसम्बर में होने वाली डॉजबॉल की एशियन चैंपियनशिप देवास में करवाई जाएगी इसके लिए देवास विधायक ने हमें सहयोग का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों एवं ऑफिशियल्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। प्रतियोगिता में मिक्स डॉजबॉल में प्रथम मध्यप्रदेश द्वितीय उत्तर प्रदेश तृतीय महाराष्ट्र, बालक वर्ग में प्रथम महाराष्ट्र द्वितीय मध्यप्रदेश, तृतीय आंध्रप्रदेश बालिका वर्ग प्रथम हिमाचल प्रदेश द्वितीय मुम्बई तृतीय गुजरात तथा प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बालक वर्ग में प्रेमसिंह मध्यप्रदेश, बालिका वर्ग में मुस्कान चंडीगढ़ एवं मिक्स इवेंट में राशि सांगते व अभिषेक उत्तर प्रदेश को अतिथियों द्वारा आकर्षक ट्रॉफी एवं स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र निगम ने किया। आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश यादव ने माना।