– संस्था मानस ने साइकिल वितरण के साथ किया प्रतिभाओं का सम्मान
देवास। भूखे को अन्न, प्यासे को पानी जरूरतमंदों एवं गाय की सेवा करने वाली संस्था मानस के प्रत्येक सामाजिक सेवा के क्रियाकलाप की सहभागी होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। संस्था मानस समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा करती है। इस संस्था ने यह सिद्ध कर दिया कि परोपकार किसी रजिस्ट्रेशन का मोहताज नहीं है। यह विचार 28 मई को संस्था मानस एवं सिंगिंग फॉर चैरिटी ग्रुप द्वारा प्रेस्टीज कॉलेज में आयोजित साइकिल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार ने अपने उद्बोधन में कहे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि बीएनपी के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक आरसी मोटवानी, बीएनपी महाप्रबंधक अशोक अरोरा, समाजसेवी मदन सिंह धाकड़, रितेश त्रिपाठी, महेश यादव, प्रेस्टीज कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अजीत उपाध्याय, डॉ. योगेंद्र सिंह राजावत का स्वागत संस्था मानस के संस्थापक हेमंत शर्मा, सिंगिग फॉर चैरिटी ग्रुप के देवेन्द्र पंडित, पत्रकार प्रदीप ठाकुर, विशाल रेड्डी एवं ललित शर्मा आदि ने किया। अतिथियों ने पांच जरूरतमंद छात्राओं को साइकिले प्रदान की गई। साथ ही अरुण गांगुली एवं रामेश्वर राजोरिया ने इन छात्राओं को बैग, कॉपी और पेन का सेट भेंट किया।
इस अवसर पर भारतीय सेना के लिए छात्र छात्राओं को खेल सैन्य कौशल प्रशिक्षण दे रही संस्थाओं के कोच जय हिंद अकादमी के एक्स आर्मी मैन दिनेश चौहान, संस्था हिंद फौज के जितेन्द्र गोस्वामी, श्योर सक्सेस संस्था के सुनील वर्मा, यशवंत व्यामशाला के उस्ताद अभिषेक सिंह बैस, देवास की प्रतिभाशाली महिला वैज्ञानिक बनी रानी गलकांटे, हरिओम ग्रुप के शंभु चौरसिया, शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश दायमा, गोपाल पाटीदार, राजेश कदम, सुनील पुरोहित को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया।
इस अवसर पर सेना के लिए प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों में से भारतीय सेना के लिए चयनित छात्र-छात्राओं का संस्था द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। सिंगिंग फॉर चैरिटी ग्रुप के फाउंडर जुगल किशोर राठौड़ द्वारा मतदान हेतु प्रेरित करने वाले गीत को संगीतबद्ध कर गाया, जिसकी सीडी का विमोचन मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार एवं अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में चैरिटी ग्रुप के कलाकार राजेश पटेल, देवेंद्र पंडित, डॉ. जुगल किशोर राठौर, अभय मूले, सुनील पॉल, मोनिका मारू, संतोष रायकवार, मुस्कान सेम ने शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। राजेश पटेल ने संस्था की गतिविधि की जानकारी देते हुए स्वागत भाषण दिया। संचालक चेतन उपाध्याय ने किया तथा आभार हेमंत शर्मा एवं डॉ. अजीत उपाध्याय ने माना।