देवास। स्व. राम मोघे स्मृती अंताक्षरी प्रतियोगिता महाराष्ट्र समाज में संपन्न। समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया कि गणेशोत्सव के तीसरे दिन अंताक्षरी का संगीत मय कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे अतिथी रविंद्र मुंगी, दीपक गोटी,मेघना टाकळकर रहे। स्वागत मंदार मुळे, शिरीष खडिकर, प्रेरणा दिवाण, मयुरी जोशी द्वारा किया गया। निर्णायक नमिता शिर्के, डॉ.अतुल बिडवई थे। जिनका स्वागत वृषाली आपटे, अनिल बेलापुरकर द्वारा किया गया। अंताक्षरी का संचालन उदय टाकळकर/अनुराधा सुपेकर ने किया गया।
कार्यक्रम लॉटरी पद्धती से 5 टीमो का चयन कर किया गया। विजेता टीम प्रथम स्थान रंजना चव्हाण, वैभव जोशी, ममता पाटणकर रही। द्वितीय, तृतीय टीम के भी सभी विजेताओं को आकर्षक प्रतिक चिन्ह, नगद राशि एवम प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। अंताक्षरी के अन्य सभी सहभागी टीमों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में सैकडो श्रोता उपस्थित रहे। आभार दीपक कर्पे ने माना।