भोपाल रोड देवास स्थित सेन थॉम एकेडमी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य श्री ई.के.जोशी द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया एवं विद्यार्थियों द्वारा गुरु वंदना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों में नृत्य, गीत, कविता, लघु नाटिका एवं आर्केस्ट्रा द्वारा अपनी- अपनी कला का प्रदर्शन किया एवं सबका मन मोह लिया।
कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने भी शिक्षकों के लिए विभिन्न खेलों द्वारा उनका मनोरंजन किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुनील थॉमस एवं डायरेक्टर श्रीमती हैंसी थॉमस ने सेन थॉम एकेडमी एवं सेन थॉम पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को बधाई दी एवं अपने संदेश में कहा कि शिक्षक ही छात्रों को सही राह दिखाता हैं, सही ज्ञान देता हैं और मार्गदर्शन भी करता हैं। शिक्षकों में निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनी रहनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा -11 एवं कक्षा-12 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।