देवास। महिला धावकों ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कोच का सम्मान किया। एडवोकेट मीना राव, शिक्षक श्रीजा अग्रवाल, योगा टीचर मोना तिवारी, पटवारी सीमा गिरी ने कोच ऐकडमी ऑफ इन्दौर मैराथन, देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं हिंद फौज के कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी का सभी रनर एवं खिलाडिय़ों ने शील्ड के माध्यम से अशोक चक्र एवं अशोक स्तम्भ भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान नेशनल खिलाड़ी मयंक तामोड, स्टेट खिलाडी मोनिका डोंगरे, तनू गवाटिया, पूनम सविता, परी पर्वत, सलोनी मालविया, रिया गुप्ता, मीनाक्षी रूप पटेल आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।
श्री गोस्वामी ने बच्चों सहित नारी शक्ति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे ढंूढकर जगाने की आवश्यकता है।