देवास। भारत विकास परिषद शाखा देवास द्वारा समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विक्रम सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में संजीवनी कांत, कपिल पौराणिक एवं सोनाली पौराणिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के पूजन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत परिषद के राजेश गोयल, राधेश्याम सोनी, नवीन सिंह सोलंकी, आरती गोयल एवं नीलिमा शाह ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में वंदे मातरम की प्रस्तुति शालिनी चौहान ने दी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विक्रम आप्टे ने स्वागत भाषण दिया एवं परिषद के कार्यक्रम की जानकारी पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष माहेश्वरी ने दी। कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन का कार्य दीपिका गर्ग एवं सारिका मुकाती ने किया।कार्यक्रम में देवास के कुल 15 विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें वरिष्ठ वर्ग में विजेता देवास की किंग जॉर्ज स्कूल की टीम रही एवं कनिष्ठ वर्ग में सेंट्रल इंडिया एकेडमी की टीम रही। वरिष्ठ वर्ग की टीम प्रांतीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में जावेगी। कार्यक्रम का संचालन मीना राव एवं निर्मला डसानिया ने किया। विजेता टीम को घोषणा एवं आभार प्रदर्शन सचिव सुरेश डसानिया ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक कीर्ति चव्हाण, निर्मला डसानिया एवं मीना राव ने दी।