सेन थॉम एकेडमी के छात्र कुंदन को “नीट”परीक्षा में 99.818% परसेंटाइल से सफलता प्राप्त

भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकेडमी के छात्र कुंदन सिंह बैस ने वर्ष 2022 की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा में 99.818 परसेंटाइल से सफलता प्राप्त की। एक अन्य छात्रा सलोनी खींची ने भी 98.01 परसेंटाइल से विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय प्रबंधन समिति ,प्राचार्य एवं शिक्षकों ने इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay