आजादी के 75 साल होने पर 75 फीट ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी को 75 साल पूरे होने पर सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी द्वारा एक बड़ा कदम उठाते हुए संस्थान के प्रांगण में 75 फीट ऊॅंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की गई। ध्वजारोहण करते समय संस्था के सभी कर्मचारी व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा हाथ लगाकर सहयोग प्रदान किया गया। इसी प्रकार सभी के सहयोग से राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर चढ़ाया गया।
इस अवसर पर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। देशभक्ति के नारों के साथ इस ध्वज की स्थापना की गई।
संस्था निदेशक चरनजीत सिंह अरोरा द्वारा बताया गया कि इस ध्वज की स्थापना से विद्यार्थियों व सभी कर्मचारियों में देश -भक्ति व देश -प्रेम की भावना जागृत होगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay