मुस्कान ने कथक और कंटेमप्ररी नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्राप्त किया प्रथम स्थान

देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी की नृत्य शिक्षिका कु. मुस्कान गोस्वामी ने कटक (ओड़िसा) में आयोजित उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ, इन एसोसिएशन विथ डिस्ट्रिक्ट ,एड्मिनिस्ट्रेशन द्वारा सात दिवसीय आयोजित 28वीं इंडिया थिएटर ओलंपियाड इंटरनेशनल, ड्रामा, डांस, म्यूजिक एवं रेसिटेशन फेस्टिवल में कथक और कंटेमप्ररी नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं आगामी इंटरनेशनल प्रतियोगिता जो कि काठमाण्डू (नेपाल) में आयोजित की जाएगी, में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से कई कलाकारों ने सहभागिता की थी।
शिक्षिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने शुभकामनाए प्रेषित कर बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay