देवास। जनजाति गौरव दिवस महारैली कार्यक्रम के संयोजक सुदेश सांगते ने बताया कि 13 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती के अवसर पर निकलने वाली महारैली के लिये खेडापति होटल में प्रेसवार्ता संपन्न हुई।
वार्ता में मुकेश वास्केल एडव्होकेट जनजाति विकास मंच, युवा कार्य प्रमुख भेरूसिंह भोसले, जिला जनजाति प्रमुख मनोहर बर्डे, जनजाति समा प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे। महारैली निकालने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनजाति समाज की एकता, अखंडता एवं सांस्कृतिक संरक्षण एवं जनजाति महापुरूषों का जीवन सर्व समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। जनजाति समाज में जो बिखराव है उस बिखराव को समाप्त कर सभी एक मंच पर आए। यह पूर्ण कार्यक्रम जनजाति विकास मंच जिला देवास के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन अमितराव पवार ने किया।