देवास। श्री मल्हार रोड स्थित श्री शीलनाथ मंदिर ध संस्थान पर दीपावली पर्व के उपलक्ष में छप्पन भोग एवं भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसादी का लाभ देर रात्रि तक लिया। भंडारे एवं छप्पन भोग के पूर्व शाम 7:30 बजे बाबा श्री शीलनाथ महाराज की महाआरती सैकड़ो भक्तगणों की उपस्थिति में पंडित गिरीश चौधरी ने संपन्न कराई। जिसमें मुख्य रुप से देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, रेखा वर्मा, इंद्ररसिंह ठाकुर, प्रदीप चौधरी, अमितराव पवार, रमेश व्यास, राज कमल जोशी, दीपचंद मेहता, जय सिंह, रोशन रायकवार, नीलेश वर्मा जी,सुभाष वर्मा, श्रीमती खुशबू वर्मा (पार्षद) के साथ ही धुनि संस्थान के ट्रस्टी अजीत भल्ला, भगवान सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह पडियार ने आरती की।
मंदिर परिसर को इस अवसर पर विद्युत सच्चा के साथ ही अनेक प्रकार के फूलों से सजाया गया था। साथ ही सैकड़ो दीपकों से परिसर को रोशन किया गया। कु.कणिका पवार, कु.हर्षिता पवार, कु.आशी वर्मा द्वारा भगवान श्री राम के दरबार की बनाई गई रांगोली आकर्षण का केंद्र थी। जिसने सभी का मन मोह लिया। भंडारे में चेतन पवार,प्रमोद चौहान,मुकेश सोलंकी, मंथन पडियार, दिव्याशु पडियार, उमेश चौहान एवं आदेश ग्रुप के कार्यकर्ताओं के साथ ही अनेक लोगो ने व्यवस्था संभाली। जब अन्नकूट का प्रसाद लेने का समय आया तो सांसद ने कतारबद्ध होकर सभी के साथ भंडारे का आनन्द लिया। इस दौरान कई लोगो ने उनसे कहा भी की आप आगे आ जाये पर सादगी पा परिचाय देते हुए महेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी के साथ भंडारे का आनन्द आमजन के साथ लिया।कार्यक्रम छप्पन भोग एवं भंडारे के आयोजन आलोक जाधव ने कहा कि आज के इस अवसर पर बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया गया।