देवास/ स्वास्थय की दृष्टि से व्यक्ति को रोज कुछ न कुछ एक्टिविटी करते रहना चाहिए. जिससे उसके स्वास्थ्य और मानसिक तनाव को दूर कर सके।
इसी क्रम में साइकिल चलाना भी एक बेहतर उपाय है। साइकिलिंग ना आपके शारीरिक बल्कि इसके साथ-साथ आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। अध्ययनों से पता चलता है कि साइकिल चलाने से मस्तिष्क स्वास्थ्य, मूड अच्छा रहता है और ऊर्जा के स्तर में भी सुधार होता है। यह मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए टॉप एक्टिविटीज में से एक है।
देवास में भी देवास साइकिलिंग क्लब के नाम संस्था कार्य कर रही है। जो लोगो के स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु लोगो को सायकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। संस्था से जुड़े सदस्य साइकिलिंग में हर माह नए – नए चेलेंज लेते है, और उन्हें पूरा भी करते है। इसी क्रम में आशीष गुप्ता ने लगातार 100 दिनो से रोज 50 किलो मीटर सायकिल चला कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। आशीष गुप्ता ने आज 100 वे दिन 80 किलोमीटर चला कर यह कीर्तिमान हासिल किया। इस कीर्तिमान पर देवास साइकिलिंग क्लब के हेमंत वर्मा ने आशीष गुप्ता का स्वागत कर मैडल से सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रद्युमन राठौर, स्वपनिल वर्मा, विजेंद्र उपाध्याय, राजीव विजयवर्गीय, अमिताभ शुक्ला, प्रताप ठाकुर, वरुण राठौर भी उपस्थित थे।