– सामाजिक समरसता मंच के बैनर तले निकली यात्रा
देवास। सामाजिक समरसता मंच द्वारा, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 12 मार्च रविवार रंगपंचमी के दिन देवास का अपना रंगउत्सव श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा का आयोजन हुआ । सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक संजय शुक्ला ने बताया फाग यात्रा में प्रमुख आकर्षण चलित झांकियां, रंग उड़ाती गैर, ढोल ताशे डीजे, भजन मंडली, गुलाल तोप के साथ ही अन्य आकर्षण फाग यात्रा में शामिल हुए। फागयात्रा का जगह -जगह गुलाल से स्वागत सत्कार हुआ।
विशेष रूप से इस यात्रा में देवास विधायक श्रीमत गायत्री राजे पवार के साथ -साथ देवास की मातृशक्तियो ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। फागयात्रा में देवास शाजापुर क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सौलकी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव समीर मूंदड़ा, भाजपा नेता राजेश यादव, मनीष सेन, साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं, राजनैतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।