हेमन्त वर्मा और विमल बाजपेई अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग स्पर्धा की टॉप टेन में

हेमन्त वर्मा और विमल बाजपेई अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग स्पर्धा की टॉप टेन में

100 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग स्पर्धा की टॉप टेन में देवास के दो साइक्लिस्ट

पहली बार साइक्लिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवास के दो साइक्लिस्ट टॉप टेन में

देवास। अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग स्पर्धा एच डी ओ आर टूर डे 100 2024 जिसमें कुल 1830 साइकिलिस्ट ने भाग लिया। उसमें देवास के हेमंत वर्मा 8 वे स्थान पर तथा विमल बाजपेई 10 वे स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में 100 दिवस तक अलग-अलग पांच स्टेज होती है जिसमें हर स्टेज में 40 प्रतिशत अधिक साइकलिंग करना होती है साथ ही 10000 मी एलिवेशन पर हर स्टेज में 1000 पॉइंट मिलते हैं। दोनों साइकिलिस्ट ने 100 दिवस तक हर चौलेंज को पूर्ण करते हुए अपना स्थान बनाया, साथ ही हेमंत वर्मा अपने आयु ग्रुप में 252 साइकिलिस्ट में दूसरे स्थान पर भी रहे । दोनों ही साइकिलिस्ट ऑन रिकॉर्ड देवास में अब तक सर्वाधिक साइकलिंग कर चुके हैं। जहां हेमंत वर्मा अब तक लगभग 4 वर्षों में 48000 किलोमीटर साइकिलिंग कर चुके हैं, वही विमल वाजपेई भी 29000 किलोमीटर साइकिलिंग कर चुके हैं। आप दोनों अंतिम स्टेज में अधिक साइकिलिंग करने के लिए इंदौर के दो साइकिलिस्ट गणेश प्रसाद काले और राजेश हिरानी के साथ देवास से सांवलिया जी, उदयपुर नाथद्वारा, चित्तौड़ की यात्रा कर 1100 किलोमीटर 6 दिन में साइकलिंग भी की थी। इस दौरान हेमंत वर्मा अपनी रोटरी असिस्टेंट गवर्नर ट्रेनिंग सेमिनार के लिए देवास से सांची तक भी साइकिलिंग की। इस अवसर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट सुशील मोहल्होत्रा तथा रूबी मल्होत्रा द्वारा सम्मानित भी किया गया । इसके पूर्व भी आप दोनों देवास से अयोध्या तक भी यात्रा कर चुके हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay