“गुड टच, बैड टच और साइबर सुरक्षा” पर विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन

“गुड टच, बैड टच और साइबर सुरक्षा” पर विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन

देवास। आज  फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में “गुड टच, बैड टच और साइबर सुरक्षा” पर विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन हुआ।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देवास शहर की डीएसपी बबीता बामनिया, टी.आई. सुनीता कटारा और इंस्पेक्टर चंद्रकला आरवे ने छात्रों को बारीकी से जागरूक किया और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
सत्र के दौरान अधिकारियों ने अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच अंतर को समझाने के साथ-साथ, संकोच त्यागकर किसी भी संदिग्ध व्यवहार की तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को सिखाया कि किसी भी असहज स्थिति में वे विश्वासपात्र व्यक्तियों या हेल्पलाइन नंबरों की सहायता ले सकते हैं।
इसके अलावा, साइबर सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों ने कई अपराधों की जानकारी के साथ छात्रों को ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि संभावित साइबर खतरों से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करना कितना आवश्यक है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चक्रपाणि जोशी सर ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और वे सुरक्षित व सतर्क रह सकें।
इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और इसे एक अत्यंत उपयोगी और प्रभावशाली सत्र बताया।

Post Author: Vijendra Upadhyay