सांवरिया सेठ बिराजे फूल बंगले में

द्वारका मंत्री के भजनों पर मंत्र मुग्ध हुए श्रोता देर रात झूमते रहे
संतों का हुआ सम्मान
20 हजार भक्तों ने किए दर्शन

देवास । जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जेल रोड स्थित सांवरिया सेठ के मंदिर पर आकर्षक फुल बंगला माहेश्वरी समाज देवास के तत्वाधान में बनाया गया। शाम 4 बजे से ही भक्तों का फूल बंगला निहारने का क्रम प्रारंभ हो गया था । बड़ी संख्या में भक्त फूल बंगला निहारने और सांवरिया सेठ के दर्शन हेतु आते रहे । माता बहने बच्चों की उंगली पकड़कर सांवरिया सेठ के दर्शन करा रही थी, वहीं रात को 8 बजे ससे मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध भजन गायक देवास शहर के लाड़ले राष्ट्रीय कलाकार द्वारका मंत्री ने अपने साथियों के साथ सुमधुर भजनों की स्वर लहरी पर भक्त भाव विभोर हो गए । भजन कारोबार मेरे सांवरिया चलावे म्हारी बैलेंस शीट भी सांवरिया बनाए इमे कदे भी घाटो ना देखा….. सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है……. एकली खड़ी रे मीराबाई…… सांवरे जब तू मेरे साथ है…… और दीवाना राधे का जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे और जमकर नृत्य किया। राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत यह देश है वीर जवानों का ने युवाओं में जोश भर दिया। पूरा वातावरण सांवरा सेठ की जय और भारत माता की जय से गूंज उठा । युवा संगठन के साथी मंदिर की व्यवस्था संभालने में जुटे थे। समाज के बंधु आने वाले भक्तों का अभिवादन कर रहे थे, वही सखी संगठन और महिला संगठन की माता बहने आने वाली मातृशक्ति को ससम्मान स्थान देकर विराजमान करा रही थी । एक भाव पूर्ण वातावरण में द्वारका मंत्री के भजनों के साथ सांवरिया सेठ का दर्शन करना भक्तों के लिए एक याददाश्त बन गया। रात्रि 11 बजे कृष्ण के स्वरुप में आए आकाश अग्रवाल ने भक्तों के साथ जमकर नृत्य किया ।
इस अवसर पर भक्त कभी सांवरिया सेठ और कभी कृष्ण के साथ सेल्फी भी लेते रहे, विशेषकर युवतियां और युवकों ने इस आयोजन में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई। कृष्ण ने 25 फीट ऊंची मटकी को फोड़ कर भक्तों को टॉफी और माखन मिश्री खिलाई । रात 12 बजे वसुदेव की भूमिका निभाते हुए अनिल झंवर अपने सिर पर नन्हे से कृष्ण को लेकर आए तो आलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो जय हो नंदलाल की के नाद से वातावरण गुंजायमान हो गया । इस अवसर पर दर्शनार्थियों को लगभग 31 हजार पेढ़ों का प्रसाद वितरण किया गया । छप्पन भोग सखी संगठन ने लगाया एवं सांवरिया सेठ को नई पोशाख स्व. सत्यनारायण चिचाणी परिवार द्वारा पहनाई गई। कार्यक्रम में उज्जैन से पधारे सुलभ शांतु गुरू एवं अविनाश धाम देवास से शिवानंदजी महाराज का सम्मान समाज द्वारा किया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सांसद मनोहर ऊंटवाल, विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, सभापति अंसार एहमद, दुर्गेश अग्रवाल, राजू खंडेलवाल, संजय दायमा, मनोज राजानी, जय सिंह ठाकुर, छोटू सोलंकी, रवि जैन, पार्षद सत्यनारायण वर्मा, अशोक कहार, शशिकांत यादव, राजेन्द्र संघवी, भरत चौधरी, अखिलेश जाधव, अजय पडियार, रामेश्वर जलोदिया, अशोक पोरवाल, मनोज संघवी, राकेश गुप्ता,कृष्णा विजयवर्गीय , बंटी लश्करी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भौंरासा, सोनकच्छ, बेरसिया, उज्जैन, इंदौर, देपालपुर आदि क्षेत्रों से भी भक्तों ने आकर सांवरिया सेठ के दर्शन किए और भजनों का आनंद लिया। समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाड़, युवा संगठन अध्यक्ष विपिन डागा, महिला संगठन अध्यक्ष शोभा चिचाणी, सखी संगठन अध्यक्ष मीनू डागा ने उपस्थित सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया। विदित रहे कि यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता का एक उदाहरण है। जिसमें हर वर्ग का भक्त अपनत्व भाव लिए सांवरिया सेठ के दरबार में हाजरी देने उपस्थित होता है और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है।
उक्त जानकारी युवा संगठन के सचिव नितिन चांडक ने दी ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply