सेवा निवृत्त, उत्कृष्ट शिक्षक, मेघावी छात्र, छात्राओ एवं उत्कृष्ट विद्यालयों का सम्मान

देवास/ नगर पालिक निगम देवास शिक्षा समिती द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शहरी क्षेत्र की शालाओ के सेवा निवृत्त शिक्षको, उत्कृष्ट शिक्षको,
उत्कृष्ट विद्यालयो एवं मेघावी छात्र, छात्राओ का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विधायक प्रतिनिधी विक्रमसिह पवार एवं महापौर सुभाष शर्मा थे, अध्यक्षता निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमद ने की तथा
विशेष अतिथी के रूप मे जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष राजेश यादव, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विक्रमसिह पवार ने अपने उद्बोधन मे कहा कि भारतीय संस्कृति मे गुरूओ को ईष्वर रूपी दर्जा प्रदान किया गया है। जो ज्ञान
रूपी शिक्षा अपने शिष्यो को देकर उनकी उन्नती का मार्ग प्रशस्त करता है। महापौर सुभाष शर्मा ने कहा कि शिक्षक छात्र, छात्राओ के मानसिक विकास
करने के साथ-साथ उनके जीवन को प्रकाशमय बनाता है।
अध्यक्ष अंसार एहमद ने अपना मार्गदर्शक एवं गुरू श्रीमंत तुकोजीराव पवार को बताते हुये कहा कि मॉ सबसे पहली गुरू होती है, जो बचपन संवारती
है, परन्तु गुरू शिष्य का पूर्ण जीवन ही संवार देता है। जन अभियान परिषद जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि भारत की आजादी संघर्ष मे युवाओ के प्रणेता स्त्रोत एवं मार्गदर्शक गुरू ही हैं, जिन्होने उनमे राष्ट्रप्रेम की भावना का अलख जगाया।
नेता सत्तपक्ष मनीष सेन ने कहा कि मिट्टी रूपी शिष्य को सही आकार गुरू देता है। मंडल अध्यक्ष ओम जोशी ने कहा कि भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण को भी गुरूओ के सानिध्य की आवष्यता पडी
कार्यक्रम के प्रारंभ अतिथीयो द्वारा मॉ सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया। सरस्वती एवं गुरू
वंदना उत्कृष्ट स्कुल के छात्र, छात्राओ द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम मे सेवा निवृत्त प्राचार्यो मे गेरूलाल व्यास विजय श्रीवास्तव का पाद्य पूजन अतिथीयो द्वारा किया गया। स्वागत भाषण निगम शिक्षा समिती प्रभारी संजय दायमा एवं निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने दिया।
कार्यक्रम मे स्कुल की शिक्षिकाओ को स्कुली छात्राओ के बचाव मे सतर्कता एवं जागरूकता के साथ कार्य करने पर अटल पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे 25 सेवा निवृत्त शिक्षको, 51 उत्कृट शिक्षको, 13 उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षको का शाल, श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह से सम्मान किया तथा
11 मेघावी छात्र, छात्राओ को प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य ममता दिलीप शर्मा, सत्यनारायण वर्मा, सीमा मिलिंद सोलंकी, पार्षद धर्मेन्द्र पाचुनकर, ईरफान अली, राजेश डांगी, वंदना पांडे, एल्डरमेन भरत चौधरी, विनिता व्यास, पार्षद प्रतिनिधी, रामेश्वर दायमा, मनीष डांगी, महेश सोनी आदि सहित सैकडो शिक्षक, शिक्षिकाये उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया तथा आभार पार्षद राजेश यादव ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply