देवास। अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ के एवं नगर निगम देवास के संयुक्त तत्वाधान में देवास नगर में आज नगर के शासकीय अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, देवास नगर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकजनों, एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश का निर्माण किया जाएगा।
संघ के उपाध्यक्ष सैयद मकसूद अली, हेमंत वर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश, चौहान प्रवक्ता आदित्य दुबे, मीडिया प्रभारी अबरार अहमद शेख, सुरेंद्र राठौर, विशाल शर्मा, प्रकाश चौहान ने विज्ञान भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में देवास नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी सक्रिय रुप से भागीदारी की जाएगी।
देवास नगर के आशातीत स्कूल, एस्कॉर्ट जूनियर, पद्मजा, न्यू चिल्ड्रन होम, राधाबाई, नंबर 1, उत्कृष्ट विद्यालय, किंडर हायर सेकेंडरी, बीसीएम, सेन थॉम, सेंट्रल इंडिया, सेंट्रल मालवा, कौटिल्य एकेडमी, सतपुड़ा एकेडमी, हिमालय एकेडमी, एब्नेजर, कर्मदीप स्कूल, पायोनियर स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, आदित्य स्कूल, इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, सरदाना, एवरेस्ट, सेंट थॉमस, ब्राइट स्टार, शासकीय मॉडल स्कूल, शासकीय नूतन स्कूल, पैराडाइज पब्लिक हाई स्कूल सहित नगर के कुल 123 अशासकीय शासकीय विद्यालय में पेपर बैग एवं मिट्टी के गणेश बनाए जाएंगे। जिसके पश्चात सभी लोग अपने अपने श्री गणेश अपने साथ घर ले जाकर आगामी गणेश चतुर्थी के पूर्व श्रृंगार करके गणेश उत्सव में उनकी स्थापना करेंगे। तत्पश्चात अनंत चतुर्दशी पर इको फ्रेंडली तरीके से घरों के गमलों या स्कूल के बगीचों में ही विसर्जन करेंगे। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम सुबह 10:00 से 1:00 के मध्य विद्यालयों का भ्रमण कर प्रतिमा निर्माण के आंकड़ों संबंधित जानकारी एकत्रित करेगी।
रोटरी क्लब देवास, भारत विकास परिषद, गायत्री परिवार, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रजापति ब्रह्मा कुमारी फेसबुक संघ, आनंदी महिला उत्थान समिति, अपोलो शिक्षा समिति, जिला मेडिकल एसोसिएशन, रोटी बैंक देवास, जन अभियान परिषद देवास, बार एसोसिएशन देवास, विमल शर्मा मित्र मंडल, रोट्रेक्ट क्लब देवास, इनरव्हील क्लब देवास, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ देवास, वैदेही महिला मंडल, महाराष्ट्र समाज महिला मंडल, कॉफी क्लब, महाराष्ट्र समाज देवास, पेंशनर महासंघ देवास, स्वयंसेवी, सामाजिक संगठनों द्वारा चिन्हित अलग-अलग विद्यालयों में जाकर गणेश प्रतिमा का एवं पेपर बैग का निर्माण किया जाएगा ।