देवास। रंगमंच एवं ललितकला के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा देवास में जन्माष्टमी पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह उत्कृष्ट विद्यालय में संंपन्न हुआ। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित चित्रों की आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा दो वर्गो अ वर्ग में कक्षा 1 से 4 तक श्रीकृष्ण के बाल रूप के रेखा चित्र में सुंदर रंग संयोजन तथा ब वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चो द्वारा प्रभु श्रीकृष्ण पर आधारित मनोहारी चित्रकला की गयी। मुख्य अतिथि सांसद मनोहर उटवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक जाधव, विशेष अतिथि संस्कार भारती के प्रांत संगठन मतंत्री प्रकाश पंवार, देवास इकाई अध्यक्ष द्वारका मंत्री कार्यवाहक अध्यक्ष शशिकांत वझे, मातृशक्ति प्रमुख चंद्रकला रघुवंशी, इकाई मार्गदर्शक व शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के पूर्व कला आचार्य पर्यावरणविद डॉ. रमेेश सोनी थे। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं देवाधिदेव नटराजजी का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्कार भारती परिचय उमेश जोशी, अतिथि परिचय प्रकाश पंवार ने दिया।
अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल से स्वागत श्रीधर बागलीकर, माधवानंद दुबे, प्रफुल्ल गेहलोत, कल्पना नागर, कविता सिसोदिया, जितेन्द्र त्रिवेदी, भरत चौधरी, अशोक सोलंकी, पियुष शर्मा, राहुल चौधरी, विपिन रघुवंशी, नयन कानूनगो, धनंजय गायकवाड, आशुतोष कुमार, अशोक शर्मा, विजेन्द्र उपाध्याय, जितेन्द्र्र राठौर, अमरदेवसिंह, डॉ. जुगलकिशोर राठौर, सीमा सोलंकी, अमित जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत घुंघरू नृत्व अकादमी की नन्ही कलाकारों द्वारा सामूहिक गणेश वंदना नृत्य से हुई व भाविका जोशी द्वारा क्लासिकल एकल गीत ने सभी का मन मोह लिया। कविता सिसोदिया व साथियों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई। मुख्य अतिथि श्री उटवाल ने अपने उद्बोधन में संस्कार भारती के कई वर्षो से आयोजित होने वाली इस रंगभरो चित्रकला प्रतियोगिता की सृजनात्मकता, कला विधाओं के प्रति समाज में जागरूकता व सांस्कृतिक परम्पराओं, संस्कारों को पुन: स्थापित करने के प्रयास की प्रशंसा की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अशोक जाधव ने उपस्थित बच्चों को अपने संस्कारों को सहेजने व उनकी महत्ता के बारे मेें प्रेरक संदेश दिया। आपने संस्था के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मन में अपनी प्रतिभा को समाज में व्यापक आधार प्रदान करने का प्रयास होता है। वर्ग अ कक्षा 1 से 4 तक के विजेता प्रथम अवनिसिंह, द्वितीय पारस परमार, तृतीय मान्यता चंदेल, प्रोत्साहन पुरस्कार शगुन मुकाती, तनिष्का श्रीवास्तव, नैनो राणा घोसी, रूपाली राठौर, जयनी कुमावत, आयुष राठौर, झलक शर्मा, हेमलता मालवीय, मुस्कान शिंदे, अरशान अली को दिया गया। वर्ग ब कक्षा 5 से 8 तक में विजेता प्रथम दीपशिखा विश्वकर्मा, द्वितीय जेफी खान, तृतीय दिव्यांशी पांचाल, प्रोत्साहन पुरस्कार तनु पाटीदार, श्रृष्टि मटकर, भूमि शाक्य, पूर्णिमा राणावत, अनुप्रिया यादव, प्रखर मिश्रा, आलोक यादव, प्रियांशी झांझरिया, अदिति मालाकार को दिया गया। प्रत्येक प्रतिभागी को उनके विद्यालय के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में करीब 70 विद्यालयों से हजारों बच्चों ने प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सहभागिता की। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग डॉ. के.के. धूत, फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल हायर सेकण्डरी स्कूल का रहा। संचालन द्वाराका मंत्री ने किया तथा आभार माधवानंद दुबे ने माना