सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्रो ने मुख्यमंत्री कप एथेलेटिक्स-2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक व 7500 रू. की प्रोत्साहन राशि प्राप्त की।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता टी.टी.नगर स्टेडियम, भोपाल में आयोजित हुई थी जिसमें विद्यालय के अक्षत चौधरी ने अण्डर 16 आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक व 7500 रू. प्रोत्साहन राशि पर अर्जित की।
इसी प्रकार 64वीं संभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता जो कि उज्जैन में आयोजित की गई थी में विद्यालय के जुबेर पटेल ने अण्डर 19 आयुवर्ग की भाला फैंक स्पर्धा में प्रथम स्थान अर्जित कर आगामी राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने खिलाड़ियों व उनके कोच श्री गणेश गोलदार व श्री विनय नायर को शुभकामनाएॅं प्रेषित की।

