एन.सी.सी. केडेट्स के द्वारा स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के एन.सी.सी. केडेट्स के द्वारा स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया। जिसके अंतर्गत केैडेट्स ने जेतपुरा गाॅंव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु रैली का आयोजन किया। रैली कार्यक्रम के अंतर्गत जेतपुरा के मुख्य चैक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें गंदगी से फैलने वाली बिमारियों एवं स्वच्छता से उनका प्रतिरोध करने का मंचन किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
रैली के पश्चात् विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का समापन महात्मा गाॅंधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन एवं सिद्धांतों से विद्यार्थियों का परिचय करवाया गया। कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह , एन.सी.सी. आॅफिसर शशांक मंडलेकर और एन.सी.सी. 10 एमपी बटालियन के हवलदार श्री चरनजीत सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैडेट अनुष्का जोशी और युक्ता गजेश्वर ने किया एवं आभार सीनियर केैडेट रिषभ तिवारी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply