सेन थाॅम एकेडमी के कलाकारों ने प्राप्त किया माइम एक्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी के विद्यार्थियों ने देवास-उज्जैन सहोदय स्कूल्स काॅम्प्लेक्स के तहत दिनांक 13.10.18, शनिवार को आयोजित की की गई माइम एक्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसके अंतर्गत उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 15 विद्यालयों ने शिरकत की। जिसमें सेन थाॅम एकेडमी के कलाकारों का शानदार प्रदर्शन रहा। इन कलाकारों ने मोबाईल के दुष्प्रभाव विषय पर माइम एक्ट के माध्यम से मोबाईल के उचित प्रयोग का जन-जन को संदेश दिया। इस एक्ट में अपनी कला का लोहा मनवाने वाले विद्यार्थियों के नाम सुजल मोरछले, प्रिंस गोस्वामी,मयूर परमार, वरूण दुबे , रोहित यादव एवं निखिल बालोदिया है। कक्षा 9वीं के सुजल मोरछले को सराहनीय प्रदर्शन हेतु सर्वश्रेष्ठ कलाकार के खिताब से नवाजा गया। इनकी इस उपलिब्ध पर विद्यालय संचालिका श्रीमती हैंसी थाॅमस, विद्यालय प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने पुरस्कृत कलाकारों को एवं माइम एक्ट प्रषिक्षक श्रीमती सारिका गोरडे को बधाइयाॅं प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply