देवास/ सत्र 2019-20 के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिनिधि विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस सत्र के चयनित प्रतिनिधियों में हेड बाॅय दीपेन्द्र परमार, हेड गर्ल महक मीना, स्कूल सेक्रेटरी नितेष अग्निहोत्री, स्र्पोट्स केप्टन, स्र्पोट्स सेक्रेटरी, म्युजिक कोआर्डिनेटर, हाउस केप्टन, हाउस सेक्र्रटरी व जुनियर हाउस केप्टन कोेे विद्यालय की प्राचार्या द्वारा कर्तव्य बोध हेतु षपथ दिलाई गई। एवं संस्था स्ंचालक श्री अषोक जोशी द्वारा स्लेषेस व बेच प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व सभी कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कु. अमीषा मंडलोई एवं देविका महाजन ने किया व आभार सुहानी घोड़के ने माना व खेल प्रषिक्षक श्री अनुज षर्मा ने सभी चयनित विद्याथियो को बधाई दी।

