शिक्षा के साथ नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करें- राजानी

होली ट्रिनिटी स्कूल का शपथ विधि समारोह संपन्न
देेवास। विजय नगर स्थित होली ट्रिनिटी स्कूल में देवास के विभिन्न समूह के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी थे। विशेष अतिथि पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार थे।

मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय प्रबंधक फादर मैथ्यु एवं संस्था प्राचार्य सिस्टर बेटसी द्वारा पुष्पगुच्छ से श्री राजानी का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा हेड बॉय एवं हेड गर्ल को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाइ्र गई।
जिसमें विद्यालय के हेड बॉय कंवलजीतसिंह पंवार,हेड गर्ल मीनाक्षी बारस्कर, विभिन्न हाउसेस में विनस हाउस से अरूण भाबर, जूपिटर हाउस से प्रकृति ठाकुर, मार्स हाउस से चित्रांशी परिहार, सेटर्न हाउस से महेन्द्र प्रतापसिंह पंवार, क्रीड़ा विभाग से ईशा जैन, संगीत क्लब के प्रखर गुप्ता एवं सांस्कृतिक विभाग से रिफत शेख ने कप्तान पद की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को व्यवहार बोध, सहयोग आदि गुणों का विकास करने व जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन करने की समझाईश दी।
आपने कहा कि शिक्षा के साथ नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करें। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुुति दी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं एवं स्कूल शिक्षक प्रसाद राजगुरू ने किया तथा आभार नवनियुक्त हेड बॉय कंवलजीत सिंह पंवार ने माना।
उक्त जानकारी होली ट्रिनिटी स्कूल के पीआरओ प्रवीण श्रीवास्तव ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply