देवास/ स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस स्कूल बालगढ़ देवास के कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक गतिविधियों के अन्तर्गत विषय विशेष कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्थानीय फेडरल बैंक की देवास शाखा का अवलोकन किया।
इस शैक्षणिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बैंक से संबन्धित कार्यप्रणाली की जानकारी व कार्य करने का प्रत्यक्ष अनुभव करवाया। इस अवसर पर बैंक प्रबन्धक श्री मानवेंद्र सिंह व उनके समस्त स्टाफ का काफी सहयोग रहा व बैंक कर्मचारियों द्वारा बच्चों के प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया गया।
सेंट थॉमस विद्यालय के कुल 34 छात्र.छात्राओं ने इसका लाभ उठाया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ शिक्षक के रूप में श्रीमती तनु चोपड़ा उपस्थित रहीं।

