सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास की छात्रा कु. युक्ति झाला ने 7वीं वेस्ट झोन शूटिंग चैम्पियनशीप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगामी 63वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशीप में अपना स्थान सुनिश्चित करते हुए विद्यालय व देवास शहर का नाम गौरवान्वित किया।
शूटर की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने शूटर व उनके प्रशिक्षक श्री जीवन डे को बधाई देते हुए शुभकामनाए प्रेषित की।