देवास 19 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के संबंध में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मेडिकल एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, सीएमएचओ डॉ. आर. के. सक्सेना, श्रीमती रश्मि दुबे तथा मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने निर्देश दिए कि सैनिटाइजर, मास्क तथा दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखें। मास्क की जरूरत मेडिकल स्टाफ तथा जिनके घर पर मरीज है उन्हें तथा मरीज को है। सभी को मास्क की जरूरत नहीं है। इस संबंध में लोगो को समझाईस देवे। सभी के सहयोग से हम कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं। पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक रखें तथा ब्लैक मार्केटिंग नहीं होने दे। कोराना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है। यह दुनिया के 165 देशों में फैल चुका है, इससे लड़ने की जिम्मेदारी हम सब की है। हम सबको जिम्मेदारी से काम करना है। अभी मध्यप्रदेश सुरक्षित है। मध्यप्रदेश मे कोराना वायरस से संक्रमण का अभी कोई मामला नही आया है। हम अभी स्टेज टू में हैं। कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के लिए प्रशासन द्वारा नागरीकों का जागरूक किया जा रहा है।