नगर निगम ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु लागू की कार्ययोजना

देवास। नगर निगम देवास ने कोरोना वायरस के बचाव एवं जागरूकता संबंधी कार्ययोजना प्रारंभ की है । निगम आयुक्त संजना जैन ने स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को निर्र्देश दिए है कि सफाई कर्मचारियों को मास्क, हेण्ड ग्लब्स, सेनेटाइजर, साबुन आदि तत्काल उपलब्ध कराएं । डोर टू डोर कचरा वाहन चालकों एवं हेल्परों को कोरोना वायरस से बचाव का प्रशिक्षण देकर डोर टू डोर कचरा वाहनों द्वारा कोरोना वायरस जागरूकता संदेश का प्रसारण करवाएं , नाले नालियों की नियमित सफाई करवाकर दवाई का छिड़ाव करवाएं गाजर घांस की कटिंग, प्रतिदिन शाम को फॉगिंग करवाना, मलिन बस्तियों में प्रतिदिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए तथा रोडिया एवं कचरे के ढेर हटवाये। नालियों के कोनों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव तत्काल करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि निगम स्वास्थ्य अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी से दवाई प्राप्त कर टेकरी एवं संपूर्ण क्षेत्र में जगह जगह दवाई, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जाए। कोरोना वायरस के बचाव हेतु आपातकालीन कंट्रोल रूम की व्यवस्था नगर निगम प्रांगण में की गई है कंट्रोल रूम हेल्प लाईन नम्बर 07272-490500 सूचना हेतु उपलब्ध है। कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य अधिकारी एवं वार्ड दरोगाओं के मोबाईल नम्बर उपलब्ध है। सभी दरोगाओं को अपने अपने वार्ड की नालियां, कचरों के ढेर तथा गार्बेज बर्नेवल पाईट की सफाई करवानेे के निर्देश जारी किए गए हैं। स्वयं सहायता समूह से मास्क तैयार करवाए जा रहे है जो कि निगम कर्मचारियों को निगम में काउंटर खोलकर उपलब्ध कराएं जाएंगे। निगम की चालानी टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने एवं गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। पशु हाट बाजार भी बंद रहेंगे। निगम कमिश्रर ने आमजन से अपील की है कि निगम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें घर में दो बार फ्लोर क्लिनर से पोछा लगाएं, बुजुर्गो को घर से बाहर जाने से रोकें,मार्केट या आफिस से आने के बाद हाथ पैर धोएं\, खांसी-जुकाम होने पर डॉक्टर को दिखाएं, हर घंटे हाथ धोएं, फल सब्जियों को अच्छे सेे धोएं। सभी स्वास्थ्य विभाग के दरोगाओं एवं सफाई मित्रों को निर्देश दिए है कि वे अपने काम पर से घर लौटने पर घर के बाहर अपने हाथ डेटाल एवं साबुन से गर्मपानी से धोकर घर में प्रवेश करें तथा घर में प्रवेश करने के पश्चात गर्मपानी से नहा ले एंव कपड़े गर्म पानी में डाल दे। अपने साथ ही अपने परिवार की रक्षा करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply