देवास 20 मार्च 2020/ आपकी सजगता से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। सभी लोग सावधानियां बरते तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। उक्त बातें आज शासकीय वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक सोनी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का वितरण करते हुए कही।
शासकीय वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोनी द्वारा अपने संघ के सभी सदस्यों को कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाने के लिये आज जिला कलेक्टर कार्यालय के परिसर में “मास्क” का वितरण किया गया। साथ ही संघ के सभी सदस्यों ने अपने आस-पास के वातावरण को और उपयोग किये जा रहे वाहनों को भी साफ सुथरा रखने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विक्रम जसोदी, हेमराज जीवनानी, कमलेश अवस्थी, महेन्द्र तोमर, गजराज, गणेश, नानूराम और वाहन चालक संघ के सदस्य मौजूद रहे।