देवास। राष्ट्रीय पक्षी मोर विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण खुली पड़ी डीपी की चपेट में आ जाने के कारण शनिवार को मौत का शिकार हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पराग फेन कम्पनी के पास काफी दिनों से खुली पड़ी डीपी की चपेट में मोर आ गया, जिससे मोर की घटना स्थल पर मौत हो गई। ठाकुर इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को फोन लगाकर दी।
पुलिस ने वनमण्डल अधिकारी को घटना से अवगत कराया तो वन मण्डल के कर्मचारी मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय ले गए। उल्लेखनीय है कि हिन्दफिल्टर्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में मोर के झुंड को अक्सर देखा गया है। शायद वहीं से एक मौर बाहर आ गया और डीपी की चपैट में उसकी मौत हो गई। मोर को कुत्ते घिसकर अन्य जगह पर ले जा रहे थे। ठाकुर ने कुत्तों को भगाकर मोर के शव को आसपास के कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को बुलाकर सुरक्षित रखा। ठाकुर ने विद्युत मण्डल पर आरोप लगाया कि शहर में कई स्थानो पर डीपियां खुली पड़ी हुई है। कभी भी किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। समय रहते मण्डल ने यदि इन डिपियो को बंद करे।