देवास 22 मार्च 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एडवायजरी के अनुपालन में रविवार को कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जिले के सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानो के आहाते 31 मार्च 2020 तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रभाव देश में व्यापक रूप से पाया गया है। शराब दुकान से संलग्न अहातों में भी भीड़ का जमाव बना रहता है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव की आशंका बनी रहेगी।