खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय टीम गठित

देवास 23 मार्च 2020/ जिले में नोवल कोरोना वायरस संक्रामक रोग से बचाव हेतु लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिले में संपूर्ण माल, किराना दुकान, दूध डेयरी एवं अन्य आवश्यक सेवा बंद होने से आम नागरिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला स्तरीय टीम गठित की गई है।
जारी आदेशानुसार जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा उपसंचालक उद्यानिकी विभाग नीरज सांवलिया, उपसंचालक पशु चिकित्सा ओपी त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने आदेश दिए हैं कि उक्त टीम संपूर्ण जिले में आम नागरिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने अनुभाग क्षेत्र में खाद्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply