देवास 26 मार्च 2020/ कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शहर में खाद्य सामग्री निर्माण/उत्पादन/रिपैकिंग कार्य में संलग्न इन्डस्ट्रीज फर्म कृति न्यूट्रिन्स लिमिटेड (खाद्य तेल), केशव इन्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड (खाद्य तेल), विप्पी इन्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमि., प्रेस्टीज प्रायवेट लिमिटेड (आईल एवं आटा), संघवी फूड्स प्रायवेट लिमिटेड (फ्लोर मिल), परख एग्रो प्रायवेट लिमिटेड (फ्लोर मिल), महाकाली फूड्स प्रायवेट लिमिटेड (आईल) को खाद्य सामग्री निर्माण एवं परिवहन करने की अनुमति दी है।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने सभी कम्पनी के मैनेजरों को निर्देश दिये है कि लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुये सोशल डिस्टेसिंग का पालन तथा कर्मचारियों को मास्क/हैंड ग्लबस/ सेनिटाईजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की शर्त पर अनुमति प्रदान की है। यदि निरीक्षण समय मापदण्डों का उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।