कमलापुर के हत्याकांड का खुलासा: बेटे ने ही दोस्त के साथ कुल्हाड़ी से काटा था पिता का सिर
देवास। कमलापुर में जीवन नाम के व्यक्ति की हत्या करके सिर को धड़ से अलग कर दिया गया था। मामले का कमलापुर चौकी पुलिस ने आज ही खुलासा कर दिया है। पुलिस की मानें तो जीवन की हत्या उसके पुत्र राहुल ने ही की थी। हत्याकांड के समय राहुल का एक दोस्त भी उसके साथ था। राहुल को शंका थी कि पिता के संबंध उसकी पत्नी से हैं। इसी के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया। कुल्हाड़ी से वार करके सिर को धड़ से अलग किया गया था। आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है।