पति के कैंसर पीड़ित होने के बावजूद कोरोना योद्धा स्वर्णमाला डांगे ने परिवार की देखभाल के साथ पूर्ण जिम्मेदारी से निभाया आशा कार्यकर्ता का दायित्व

॥प्रेरक कहानी।।
देवास 18 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने कर लिए पूरे देश मे लॉकडाउन लगाया हुआ है। ऐसे में हमारे कोरोना योद्धा अनेक विषम परिस्थितियों में घर की जिम्मेदारी के साथ – साथ प्रशासन के निर्देशो के अनुरूप कोरोना से लड रहे है। स्वर्णमाला डांगे हमारी ऐसी कोरोना यौद्वा है जिन्होने परिवार के साथ – साथ समाज मे अपने कर्तव्य व दायित्वो को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया है। इनके पति का स्वास्थ्य 4 – 5 महीने पूर्व अचानक खराब होने पर देवास व इन्दौर के अस्पतालों जॉच करायी गई तब पता चला कि उनको कैंसर है। तब से उनका जॉच व उपचार चल रहा था। अभी लाकडाउन के दौरान भी कैंसर के साथ पीलिया भी हो गया था। कोरोनो के प्रकोप के दौरान भी पति के इलाज के साथ – साथ दो छोटे बच्चो की देखभाल और अपने आशा कार्यकर्ता के दायित्व को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाती रही । इनके कार्यक्षेत्र मे निरन्तर सर्वे और लगातार कोरोना के संक्रमण से बचाव की जानकारी आमजन को देती रही क्षेत्र मे नारे लेखन व प्रचार – प्रसार कार्य करती रही।
कंटेनमेंट एरिया में सर्वे हेतु दलो का प्रशिक्षण दिया जा रहा था इसी दौरान 11 अप्रेल 2020 को श्रीमति स्वर्णमाला डांगे के पति आनंदराव डांगे जी का कैंसर से असामयिक मृत्यु हो गयी। जो कि अत्यंत दुखतः पल था। अब दो छोटे बच्चे की जिम्मेदारी इनके ऊपर है। स्वर्णमाला डांगे हमारे देश की वो बेटी है जिन्होने परिवार के साथ – साथ समाज मे अपने कर्तव्य व दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम का जिम्मा संभालने की सेवा के जज्बे और समर्पण की देवास लंबे समय तक सराहना करेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply