लॉक डाउन की वजह से सोनकच्छ में रुके बेतूल के 45 आदिवासियों को वापस बेतूल भेजने कि वर्मा ने की व्यवस्था

देवास । लॉकडाउन के दौरान बेतूल जिले के 45 आदिवासी मजदूर सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम कुमारिया राव में रह गए थे। जिनके खाने-पीने एवं रहने की सारी व्यवस्था पूर्व मंत्री व क्षेत्र के विधायक सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा लगातार की जाती रही। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि उन्हें वापस अपने घर बेतूल भेज ने को लेकर श्री वर्मा ने भोपाल में उच्च अधिकारियों से व कलेक्टर से बात की अब सभी को 23 अप्रेल को अपने घर भेजा जाएगा। इसी के साथ उत्तर प्रदेश के बांदा के 19 निवासी पिछले दिनों से सोनक के हरिजन छात्रावास में रुके हुवे है। उनके भी रहने एवं खाने की व्यवस्था वर्मा के द्वारा की जा रही है वहीं उन्हें भी शीघ्र अपने घर बांदा भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply