श्री सिद्धिविनायक नवयुवक गणेश मंडल के सदस्यों ने वितरित की खाद्य सामग्री

देवास। श्री सिद्धिविनायक नवयुवक गणेश मंडल के सदस्यों द्वारा राजाराम नगर स्थित श्री गणेश मंदिर में लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों के सदस्यों को राशन सामग्री वितरित की गई। सामग्री में आटा, दाल, चावल, नमक, आलू के पैकेट बनाकर दिए गए। सभी परिवार खाद्य सामग्री पाकर बहुत खुश हुए और नवयुवकों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर सामग्री में सहयोगी सदस्य मिलिंद जाधव, विनय पवार छोटू, अलंकार सुपेकर, रोहित चौधरी बंटी, नीरज द्विवेदी, मनीष चौहान, प्रसाद प्रधान ने खाद्य सामग्री की व्यवस्था की। श्री मंदिर समिति के प्रतिष्ठित गण पंडित सत्येंद्र शर्मा, ओम प्रकाश माहेश्वरीज़ अशोक कुमार चौधरी, करण सिंह दरबार, शिवाजी राव जाधव, जय नारायण उपाध्याय, बीएस खत्री, सत्यनारायण शर्मा, विलास करोडे, सिद्धेश्वर शर्मा, सुनील जैन, राजेंद्र राठौर, रामप्रसाद भाटिया, अशोक झाला सभी ने नवयुवकों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। उक्त जानकारी समिति के बाबूलाल पवार ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply