श्री नारायण कुटी सन्यास आश्रम ने किया कोरोना संकट के लिये आर्थिक सहयोग

देवास। श्री नारायण कुटी सन्यास आश्रम के स्वामी श्री सुरेशानन्द तीर्थ महाराज ने बताया की सद्गुरुदेव महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से आश्रम न्यास द्वारा करोना महामारी से निपटने के लिए आर्थिक सहयोग किया गया। स्वामी श्री सुरेशानन्द तीर्थजी ने बताया की कोरोना महामारी से पीडि़त देशवासियो के इलाज एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था मे सहयोग के लिये आश्रम न्यास द्वारा प्रधानमंत्री केयर अकाउंट मे पचास हजार एवं रेडक्रास सोसायटी देवास के खाते मे पच्चीस हजार रूपये जमा किये गये। स्वामीजी ने सभी साधको एवं आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि लाकडाऊन मे सभी अपने घरो मे रहे, नियमों का पालन कर शासन प्रशासन को हर सम्भव सहयोग करे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply