विध्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में स्वंतत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का पर्व

विध्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में स्वंतत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

विध्याकुंज स्कूल कमलानगर देवास में स्वंतत्रता दिवस पर डायरेक्टर श्री प्रयास गौतम व समाधान गौतम ने ध्वजारोहण किया… उपरान्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी स्कूल के छात्र.छात्राओं के द्वारा धूमधाम से मनाया गया…..इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा श्रीकृष्ण की बाललिलाओं पर आधारित नाटक का मंचन कर एवं माखन की मट्की फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन बच्चो के द्वारा किया गया….बच्चो द्वारा श्रीकृष्ण राधा बनकर कई रंगारंग प्रस्तुतियाँ भी प्रस्तुत की गई… आयोजन की रूपरेखा में स्कूल की अध्यापक श्रीमती यशस्विनी पंड्या, पल्लवी मुले, रुचिका बर्डे, भारतीसिंह, रीनाठाकुर, तृप्ति पाराशर, पूजागुर्ज्जर, पियूष कनेरिया का विशेष योगदान रहा….
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रयास गौतम व समाधान गौतम प्रिंसिपल अंजली भाटिया समन्वयक राकेश लश्करी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों को प्रोत्साहित किया डायरेक्टर द्वारा बच्चो को मिठाई वितरित की गई एवं सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी … अन्त में अभार श्रीमति शीतल चैरसिया ने व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply