मोहन वर्मा -देवास टाईम्स. कॉम
विदेशी बालाएं जा चढी टेकरी के मोबाइल टावर पर .
धमा चौकड़ी के बाद हुई गायब
———————————-+
शुक्रवार को देवास स्थित माता टेकरी पर सुबह – सुबह दो पर्यटक विदेशी बालाएं घूमने पहुंची और अपनी ही मस्ती में न सिर्फ प्रतिबंधित दमदमा क्षेत्र में जा पहुंची बल्कि वहाँ लगे मोबाइल टावर पर भी जा चढी. सुबह की सैर को नियमित जाने वाले लोगों ने जब ये नजारा देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस के जवान कुछ देखते समझते इसके पहले प्रकृति का आनन्द लेकर,धमाचौकड़ी मचाती वे वापस गायब हो गई समझा जाता है कि इंदौर से आकर फोटो सेशन कर वे वापस लौट गई . पूरे प्रकरण में उनका इस तरह टेकरी के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने और उसपर भी बेहद ऊँचे मोबाइल टावर पर चढ़ने और वापस गायब हो जाने की चर्चा शहर में बनी रही. भाग्यवश कोई दुर्घटना नहीं हुई मगर यह बात तो सामने आई कि टेकरी पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की जरूरत है