देवास जिले में परिवहन विभाग ने चैकिंग अभियान चलाकर की चलानी कार्यवाही

————

देवास 31 मई 2023/ अवैध संचालन एवं ओव्‍हरलोड वाहनों पर सख्‍ती से अंकुश लगाने के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों तथा कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा द्वारा परिवहन विभाग के अमले के साथ देवास जिले में जिले में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान मार्ग पर संचालित होने वाली वाहनों दस्‍तावेंजो की जांच की गई। जिसमें कमियां पाई जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। चैकिंग कार्यवाही में 17 हजार 500 रूपये शमन शुल्‍क वसूला गया। कार्यवाही में एक यात्री बस जो कि बिना पंजीयन एव बिना परमिट के मार्ग पर संचालित हो रही थी को जप्‍त कर अभिरक्षा में रखा गया।

समस्‍त वाहन संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी वाहनों को ठीक हालत में ही मार्ग पर संचालित करें तथा समस्‍त वैधानिक दस्‍तावेज जैसे पंजीयन, फिटनेस, बीमा, परमिट, वैध चालक लायसेंस, पीयूसी प्रमाण पत्र, मोटरयान कर आदि पूर्ण होने पर वाहन संचालित करें। वाहनों की चैकिंग कार्यवाही सतत रूप से लगातार जारी रहेगी तथा अवैध एवं नियम विरूद्ध संचालन पर कार्यवाही की जायेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay