देवास। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के बाहर सरकारी जमीन पर खिलाडियों ने लॉग जम्प की प्रेक्टिस करने के लिये ट्रेक का निर्माण किया जिसमें खिलाडियों ने सहभागिता कर राशि एकत्रित कर श्रमदान करके लॉग जम्प ट्रेक का निर्माण किया जिससे कि वे पुलिस में भर्ती के लिये प्रेक्टिस कर सकें। खिलाडियों ने आरोप लगाया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की रूचि मैडम के कहने पर उक्त ट्रेक को तहस नहस कर ट्रेक की रेती को निकालकर ग्राउंड में फैला कर खिलाडियों की मेहनत एवं उनके भविष्य पर पानी फेर दिया। सुनील पटेल ने बताया कि उक्त ग्राउंड पर रोजाना अधिक पानी डाला जाता है जिससे कि ग्राउंड पर कीचड़ हो जाता है और हम लोग यहां पर रनिंग भी नहीं कर पा रहे हैं। अगर अधिकारियों द्वारा ऐसा ही व्यवहार खिलाडियों के साथ किया जाता रहा तो खिलाडियोंं का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा।
पटेल ने बताया कि खिलाडियों ने इस संबंध में जिलाधीश आशीष सिंह, एडिशनल एस.पी. अनील पाटीदार, निगम आयुक्त विशालसिंह से चर्चा की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हम आपका ट्रेक पुन: बनवा देगे। इस अवसर पर निखलेश, विकास परमार, निधि दुबे, प्रियंका गौड, गौरी नावले, आकाश, संदीप पटेल सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।