सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

इस अवसर पर अति हर्षोल्लास के साथ कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने शिक्षको के लिये कई प्रकार के गेम व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने माॅं सरस्वती व डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गईं। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व एवं योगदानों पर अपने उद्बोधन एवं कविताएॅं प्रस्तुत की गई।
अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये जाने वाले योगदानों के लिये बधाई प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply