भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी को दिनांक 09.09.18, रविवार को इन्दौर शहर में एज्युकेशन आयकाॅन् आॅफ दी ईअर -2018 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त अवार्ड मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री श्री दीपक जोशी एवं इन्दौर विकास प्राधिकारण अध्यक्ष श्री शकर लालवानी के द्वारा दिया गया। इस पुरस्कार का आयोजन बंसल न्यूज म.प्र. के द्वारा किया गया इस पुरस्कार की श्रेणी में म.प्र. में शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाली संस्थाएॅं एवं शिक्षकों को शामिल किया गया।
इस सम्मान समारोह में प्रख्यात शिक्षावेद एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।