प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान, विद्यालयीन छात्रों को विज्ञान और उद्यमिता विकास हेतु प्रदान करेगा मुक्त मंच

उन्नत, कौशल तथा समृद्ध भारत के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान देवास में इंटलेक्ट-2019 का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2019 किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं| यह कार्यक्रम विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों में विज्ञान, कौशल और प्रबंधन के क्षेत्र नविन सृजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता रहा हैं| कार्यक्रम में तीन विधाओं के अंतर्गत विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर नगद पुरुस्कार और आकर्षक उपहार प्राप्त कर सकते हैं| एक दिवसीय कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल, उद्यमी मेला और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा| देवास जिले के स्कूलों में अध्यनरत छात्र प्रतियोगिता के दिन भी प्रतिभागी के रूप में अपना पंजीयन करा कर प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं| उद्यमी मेले का आनंद लेने और नवउद्यमियों को प्रेरित करने के लिए मेले में आमजनता का प्रवेश निशुल्क रहेगा |

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply