सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास की छात्रा कु. खुशी राणा ने 64वी स्कूल्स गेम्स फेडरेशन आफ इण्डिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता की अण्डर 19 बालिका वर्ग की डबल अंडर रीले में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण व स्पीड रीले में रजत एवं डबल डच स्टाईल रीले में रजत पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार विद्यालय की छात्रा कु. इशिता तलरेजा ने म.प्र. की खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के अण्डर 19 बालिका आयुवर्ग में द्वितीय स्थान अर्जित कर रजत पदक प्राप्त किया।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाए दी।