लोकसभा चुनाव में भाजपा की एतिहासिक जीत का असर इस बार पश्चिम बंगाल में ज्यादा ही देखने को मिला। वहा चुनाव प्रचार व् रैलियों के दौरान भी कई बार TMC कार्यकर्ताओ द्वारा झगडे या पथराव एक सामान्य बात थी। यहाँ तक की कई जगह पर तो भाजपा कार्यक्रताओ की हत्या तक हो गई।
इन्ही घटनाओ से तंग आकर इस बार वहा की जनता ने भाजपा को बहुत सपोर्ट किया। जिस बात का ममता बेनर्जी को बहुत मलाल हे।
वही ममता बेनर्जी को “जय श्री राम” के नाम से भी बहुत बेर भी हे। उन्होंने चुनाव के समय घोषणा भी की थी की जो भी “जय श्री राम” बोलेगा उसे में जेल में डलवा दूगी। जिस बात का विरोध अमित शाह ने अपनी भाषण रैली में भी किया था। ओर भाषण रैली में उन्होंने साफ कहा था की में पश्चिम बंगाल में खंडा हु और “जय श्री राम” भी बोल रहा हु ममता बेनर्जी में दम हो तो मुझे जेल पहुचाये।
उसके बाद से ही वहा के लोग ममता बेनर्जी को देख “जय श्री राम” बोलने लगते हे। जिसे देख ममता बेनर्जी चिढ़कर अपना आपा खो बैठती हे।
इस प्रकार के कई वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल भी हुए। बात यही नहीं थमी और बढ़ती गयी और अब देशभर के लोग ममता बेनर्जी को पोस्टकार्ड पर “जय श्री राम” लिख कर पोस्ट भी कर रहे है और इसे सोशल मिडिया के माध्यम से इस काम को और बड़वा दे रहे हे, अब देखना यह हे की ममता बेनर्जी अब इन पोस्टकार्डो का क्या जवाब देती हे।