में बंगाल जा रहा हु कुछ सन्देश हो तो बताओ-कैलाश विजयवर्गीय

आज सोशल मिडिया पर चर्चा पर हम बात कर रहे हे कैलाश विजयवर्गीय जी की जिन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी की शपथ ग्रहण के बाद आज पहली बार बंगाल जा रहा हूँ – कुछ सन्देश हो तो बताये।
जिस पर हजारो लाइक और हजारो कमेंट्स आये वही उनके प्रशंसक उनके इशारो को भाप गये और कई लोगो ने यही लिखा की ममता दीदी को हमारा जय श्री राम बोल देना।
एक ने लिखा – “आप पश्चिम बंगाल में एक भजन संध्या कीजिए और सुंदरकांड के साथ श्रीराम के भजनो की प्रस्तुति दीजिए जिसे पुरे देश में लाइव करवाए”। किसी ने लिखा की – “पूरी बंगाल को भगवामय कर जय श्री राम से गुजा दीजिए”। वही एक ने लिखा- “आपकी मेहनत के कारण ही आज वहा भाजपा विजय हुई हे आप जल्दी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने”। वही कई लोगो ने ममता दीदी को लेकर कमेंट्स कर अपने मन की भड़ास निकाली।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply