देवास – उज्जैन सहोदया स्कूल काॅम्पलेक्स द्वारा आयोजित गणित ज्ञान प्रतियोगिता में ज्ञान सागर अकादमी, देवास के छात्र , विनय पटेल एवं आदर्श पटेल ने विद्यालय की ओर से भाग लेकर देवास से समस्त सी.बी.एस.ई. विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त कराया।
छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय संचालक श्री महेश थाहिरानी, प्राचार्य श्री संदीप महाजन ,को-आरडिनेटर श्रीमती अल्का सोनी ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी विद्यालय की गणित शिक्षिका ऋतु थेपड़िया एवं श्वेता सॅमसन ने दी।